जल्द ही लॉन्च होगा Poco F6, 5500mAh बैटरी का नया स्मार्टफोन! जानिए कब होगा लॉन्च

भारत में लॉन्च हो सकता है Poco F6 फोन। इसका कुछ Specifications समाने आई है। चाइनीज टेक ब्रैंड Poco ने कई बजट फोन लॉन्च किया है। कुछ ही दिनों में Poco F6 लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। Poco ने अभी कोई एनाउंस नहीं किया है। हालाकि इस फोन के कुछ Features सामने आए हैं और यह कुछ ही दिनों में लॉन्च होगा।

ऐसा होगा Poco F6 का Camera और Battery

ऐसा कहा जा रहा है कि Rear Camera में Triple कैमरा सेटअप होगा, जो 50MP primary sensor + 8MP ultra-wide angle sensor, 120-degree FoV + 2MP portrait sensor का होगा।

Front Camera भी बेहतर दिया जाएगा, जो 16MP का होगा। अगर यह फोन बजट में आता है तो कैमेरा के हिसाब से यह फोन एक बेहतर फोटो लेने के लिए अच्छा हो सकता है।

इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 5500mAh की बैटरी मिल सकता है। यह फोन एक फास्ट चार्जिंग वाला फोन होगा, जिसमे 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा। इस फोन में वायरलैस चार्जिग की सुविधा नहीं मिल सकती है।

Poco F6 फोन का मुख्य स्पेसिफिकेशन

इस फोन की कुछ Specifications सामने आया है, इस फोन में 50MP का Rear Camera और 16MP का Front Camera मिल सकता है। इसमें 6.60 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने वाला है। इस फोन का 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसका 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB स्टोर्ज दिया जा सकता है। इसमें एक बेहतर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा।

इस स्मार्टफोन में और भी Specifications सामने आने वाले हैं। और जल्दी पोको f6 स्मार्टफोन हमारे बीच देखने को मिल सकता है।

Tags: , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *