iQOO Z9x होगा लॉन्च, 80W Fast Charging के साथ 6000mAh battery वाला फोन! जल्द ही किया जाएगा लॉन्च

हाल ही में iQOO Z9 लॉन्च किया है। जिससे अब iQOO Z9x सिर्फ़ कुछ ही दिनों में लॉन्च हो सकता है। इक हमेशा नए फीचर्स वाले फोन लांच करता है। अगर यह फोन लॉन्च होता है तो इसमें क्या फीचर्स देखने को मिलता है इसके कुछ Specifications की उम्मीद है।

क्या होगा iQOO Z9x की बैटरी

iQOO Z9 के हिसाब से 6000mAh की बैटरी आने की उम्मीद है। अगर इस फोन में 6000mAh आता है तो यह फोन एक सुपर बैटरी वाला फोन होगा। इस फोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया गया है जिससे यह फोन बहुत होगा बहुत जल्द चार्ज।

iQOO Z9x की Specifications

यह दो रंग में लॉन्च किया जा सकता है जो Black, Blue, Orange colour का होगा। इस फोन की Dimensions की बात करें तो यह 164.6 x 75.8 x 9.1 mm का होगा।

इसके Display की बात करें तो यह 6.74 inches का होगा जो Color IPS Screen type का हो सकता है। इसमें Panda Glass होने की उम्मीद है।

यह 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज होगा। iQOO Z9x भारत में 5g support करेगा। इसमें Side Fingerprint और Face Unlock दी जा सकती है।

यह 50MP रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा है। जो 1080p @ 30 fps FHD तक Video Recording कर सकता है।

क्या होगा लॉन्च डेट

यह फोन कब लांच किया जाएगा इसका कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दिया गया है। 2 july 2024 तक लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते हैं।

यह फोन जब लॉन्च होगा तब यहां पर इसकी जानकारी दी जाएगी। iqoo कब लांच होगा इसका इंतजार कर सकते हैं।

Tags: , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *