Google Pixel 8 जल्द है आने वाला! क्या होगा यह दमदार स्मार्टफोन?

Google Pixel 8 को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। Google ने इसकी फीचर्स की जानकारी दे दी है। यह फोन सिर्फ कुछ ही दिनों में लॉन्च होगा। Google ने इस फोन का लॉन्च डेट शेयर कर दिया है। गूगल के इस फोन में दमदार फीचर्स हैं यह कहा जा रहा है।

इसमें Actua display दिया गया है। Full Screen 6.2-inch का होगा। यह चार रंग में लॉन्च किया जाएगा। Google के जानकारी के मुताबिक यह Hazel, Mint, Obsidian और Rose रंग में होगा।

क्या है इसका प्राइस

Google के Pixel 8 की कीमत ₹69,999 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। अभी कम्पनी के कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है यह गुगल के पिछले फोन के हिसाब से यह अनुमान लगाया गया है।

Google Pixel 8 का Full Specifications और Features

चार रंग में आने वाला यह फोन जिसका 6.2-inch डिसप्ले होगा। Smooth display और 120Hz Refresh Rate दिया गया है इसके साथ ही यह HDR सपोर्ट करता है।

क्या होगा Dimensions and weight

150.5 height वाला यह फोन जिसमें 70.8 width और 8.9 depth (mm) होगा। इसके Dimensions की बात करें तो यह 5.9 height, 2.8 width और 0.4 depth inches में होगा। इस फोन का भार 187 gram होने वाला है, जो खाफी अच्छा है।

क्या होगा Battery and charging

24 से अधिक चलने वाला फोन है। अगर इसे बैट्री सेवर पर रखा जाए तो यह 72 hour तक आराम से चल सकता है। इसमें 4575 mAh की बैट्री के साथ फास्ट चार्जिंग भी मौजूद है, जो 30W का होगा। यह 30 मिनट में 50% बैट्री चार्ज करेगा और 1 hour में Full चार्ज कर देगा। यह Wireless चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। आप इस फोन से दूसरों को बैट्री भेज सकते है।

Storage, memory और प्रोसेसर

इसमें 8 GB LPDDR5X का RAM दिया गया है। इस फोन में 128 GB/256 GB Storage सपोर्ट करता है, जो UFS 3.1 Type का होगा। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Google Tensor G3 का प्रोसेसर लगा हुआ है।

क्या होगा Google Pixel 8 का कैमरा

इसमें 50 MP Octa PD wide camera, 12 MP ultrawide camera के साथ auto-focus भी दिया जा रहा है। Spectral और flicker sensor वाला फोन होगा। काफी फीचर्स दिया गया है अगर आप गुगल के फोन में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको और अधिक जानना चाहिए।

10.5 MP dual PD सेल्फी कैमरा होगा। फोन के कैमरा में कई features भी मौजूद है जैसे Real Tone, Face Unblur और Panorama आदि और भी कई फीचर्स हैं। इसमें 4k तक विडियो recording की सुविधा भी उपलब्ध है आप 24 FPS, 30 FPS, 60 FPS तक फ्रंट और रियर कैमरा से विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Camera features

इसमें कई Camera features दिया गया जैसे Dual exposure controls, Live HDR+, Frequent Faces, Portrait Light, Super Res Zoom, Motion autofocus, Portrait Mode, Panorama, Manual white balancing, Locked Folder, Night Sight, Astrophotography, Top Shot, Motion Mode, Real Tone, Face Unblur, Ultra HDR, Magic Editor, Best Take, Macro Focus, Magic Eraser, Photo Unblur यह सभी इस फोन के कैमेरा features थे।

Tags: , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *