Realme ने लॉन्च किया 100W फास्ट चार्जिंग वाला दमदार फोन, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Realme GT Neo6 SE अब चाइना में लॉन्च होगा गया है। इसमें AI Features भी दिए गए हैं। Realme GT Neo 5 SE के बाद Realme GT Neo6 SE चाइना में लॉन्च कर दिया है और जल्द ही यह भारत के बाजार में लॉन्च किया जायेगा। Realme ने इस में नए और दमदार फीचर्स दिए हैं। 100W light के स्पीड से चार्ज होने वाला यह फोन कुछ ही समय में फोन को फुल चार्ज कर देगा।

RAM: 8GB/12GB/16GB LPDDR5X

ROM: 256GB/512GB UFS 4.0

Realme GT Neo6 SE का Battery

इसमें 5500mAh giant बैट्री दी गई है यह लंबे समय तक चल सकता है। इसको चार्ज करने के लिए 100W का फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है यह तेजी से फोन को चार्ज कर देगा और समय की बचत भी करेगा। यह 12 मिनट में 50% चार्ज करेगा।

क्या है camera

Rear Camera 50MP का है यह काफी बेहतर फोटो खींच सकता है पिछे सेंसर भी मौजूद है। 32MP Front Camera होगा। इसमें IMX615 सेंसर लगा हुआ है। यह 4K30fps पर recoding कर पाएगा।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *