Realme का नया फोन होगा जल्द ही लॉन्च, मिलेगा धाकड़ फीचर्स

Realme Narzo 70X 5G जल्द ही लॉन्च होने वाला है। 45W फास्ट चार्जिंग दिया जा रहा है जिससे बैट्री जल्द चार्ज हो सके और समय की बचत हो। यह अप्रैल में ही आने वाला है। यह 50 मिनट में 100% बैट्री को चार्ज कर देगा। इसमें बैट्री कैपेसिटी भी दमदार होगा जिससे चार्ज लम्बे समय तक रहेगा।

क्या होगा Realme Narzo 70X 5G का Battery

इसमें 5000mAh की बैट्री दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगा यह 25 मिनट में 50% बैट्री को चार्ज करेगा। जिससे समय की बचत होने वाली है और बैट्री कैपेसिटी भी दमदार है जो लंबे समय तक चार्ज को रखेगा जिससे बार बार चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Realme Narzo 70X 5G का Price

ऐसा उम्मीद किया गया है कि यह ₹12,000 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया जाए। इसका कीमत ₹19,999 हो सकता है। इसके features के हिसाब से प्राइस ठिक होने वाला है।

क्या है इसका Launch Date

Narzo 70x भारत में जल्द ही लॉन्च होने को है यह जल्द ही लॉन्च किया जायेगा जो 24 April 2024 को लॉन्च किया जायेगा इसका जानकारी कम्पनी ने दे दी है।

मुख्य Features और Specifications

4GB RAM और 128 GB Storage के साथ लॉन्च किया जाएगा यह फोन 188 grams होने वाला है इसका Thickness7.69 mm होगा। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6100 Plus हो सकता है। 6.72 inches के display और 5000mAh बैट्री के साथ 45W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। 12Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

इसमें 50MP + 2MP Rear Camera दिया जाएगा यह फोन के कीमत के हिसाब से एकदम सही है और Front Camera की बात करें तो इसमें 8MP का कैमरा दिया जाएगा।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *