इस दिन हो रहा है Redmi pad se लॉन्च, सस्ते दामों में मिलेगा धाकड़ फीचर्स

Redmi pad se 23 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जा रहा है। इसमें बेहतरीन फीचर्स भी मिल रहें हैं। यह बहुत कम बजट में लॉन्च होगा, जो 20 हजार से कम कीमत में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। यह 3 वैरिएंट में लॉन्च क्या जायेगा जो 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM होगा इन सभी के साथ 128GB Storage होने वाला है।

Redmi pad se का Features और Specifications

इसमें फुल एचडी डिस्प्ले 11 inche का होगा। 207ppi और 90Hz रिफ्रेश रेट होने वाला है। इसके कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP rear camera और 5MP front camera होगा। 8000mAh की बैट्री कैपेसिटी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगा। MIUI Pad 14 os होगा यह Android 13 पर काम करेगा।

इसमें Snapdragon® 680 Mobile Platform प्रोसेसर लगा हुआ है 6nm Process Technology दिया जाएगा। 2.4GHz CPU और Qualcomm Adreno GPU होने वाला है। यह 3 रंग में Mint Green, Graphite Gray और Lavender Purple होगा।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *