लॉन्च हुआ 4 मिनट में 100% चार्ज हो वाला धाकड़ Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन

लंबे समय के बाद Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है इसमें कई बेहतर फीचर्स देखने को मिल रहा है यह 19 जून 2024 को लॉन्च किया गया है। यह तीन रंग में आता है। इसमें 1 TB तक इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra Features और Specifications

इसमें तीन Forest Grey, Peach Fuzz और Nordic Wood कलर में मिल जाता है। यह Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 1 TB स्टोरेज और 16GB रैम मिल जाता है। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 4500mAh की बैट्री 125 W टर्बो पॉवर चार्जिंग दिया गया है यह 4 मिनिट में बैट्री को फुल चार्ज करता है और 40 Hour तक चलता है। 6.7 Inches का Super HD pOLED डिस्पले के साथ 2800 nits तक Peak Brightness मिलता है।

इस स्मार्टफोन का197g वजन है। रीयर कैमरा 50MP + 50MP + 64MP और फ्रंट कैमरा 50MP का है। इसमें 3 Microphone और USB Type-C का Headphone Jack है। यह 5g सपोर्ट करता है।

Motorola Edge 50 Ultra Price In India

कंपनी के तरफ से जानकारी नहीं मिल पाया है, लेकीन इस फोन को अन्य ecommerce वेबसाइट पर ₹54,999 में देखा जा सकता है।

In the Box

इसके बॉक्स में Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन के साथ 125W टर्बोपावर चार्जर और USB Type-C to USB Type-C केबल मौजुद होगा। इसके साथ ही इसमें Guides, SIM tool और Protective case भी होगा।

Tags: ,
  • […] दिया गया है इसमें 6.78 इंच display है इसका फोन का भार 185g […]

  • […] समय तक चलता है। इससे पहले मोटोरोला ने Motorola Edge 50 Ultra को लॉन्च किया था, जो 4 मिनिट में फुल […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *