Google Pixel 8a की Colors हुई लीक! आएगा इन चार रंगो में, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Google Pixel 8a का Colors लीक हो चूका है अब यह पता चल गया कि यह किन रंग में लॉन्च होगा। Google Pixel 8a को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच इसके रंग का पता चल जाता है की यह किन रंग में आएगा। गुगल ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि इसका रंग क्या होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चल सका है।

गुगल अगले Google I/O इवेंट में इस मिड-रेंज स्मार्टफोन Pixel 8a को पेश कर सकता है। कुछ दिन पहले इसका तस्वीर लीक हुई थी और अब इसका colors लीक हो चूका है ।

4 Colors में लॉन्च होगा Pixel 8a

इसका आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि इसका रंग क्या होगा, लेकीन एक रिपोर्ट के मुताबिक यह 4 रंग में आएगा जो black, porcelain, blue, and a very vibrant green होगा।

Google Pixel 8a में हो सकता है खास फीचर्स

यह जानकारी अभी गुगल ने शेयर नहीं की यह उम्मीद किया जा सकता है कि इसमें 4,942mAh की बैट्री दी जा सकती है। इसके साथ 27W फास्ट चार्जिंग भी मौजूद हो सकता है। यह 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है AMOLED Full HD Plus Display होगा।

Tags: , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *