100W फास्ट चार्जिंग वाला Honor 200 और Honor 200 Pro हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

Honor 200 और Honor 200 Pro को लंबे समय के बाद लॉन्च कर दिया गया है। इसमें दमदार कैमरा और बैट्री भी है अगर आप 12GB रैम वाले इस फोन का पूरा डिटेल्स जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े। हम इस लेख में इस स्मार्टफोन का पूरा फीचर्स को बताने वाले हैं।

Honor 200 का फीचर्स

इसको Moonlight वाइट, Emerald ग्रीन, Coral पिंक और ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया है। इसका हाईट 161.5 mm और Width 74.6 mm है। इसका भार लगभग 187g है। इसमें 6.7 inches का AMOLED डिस्प्ले है इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर लगा हुआ है। यह 8Gb और 12GB में है इसका स्टोरेज 256GB और 512GB है। इसके कैमरे की बात करे तो 50MP का Rear कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा है। इसमें 5200mAh की बैट्री के साथ 100W का फास्ट चार्जिंग से चार्ज होता है।

Honor 200 Pro का फीचर्स

इस फोन का रंग Ocean Cyan, Moonlight White और Black है। इसका वजन 199g है और 6.78 inches का AMOLED डिस्प्ले भी मिलता है। यह Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आया है। इसमें 50MP रियर कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा भी मिलता है। 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज क्षमता है। इसका बैट्री 5200mAh की बैट्री जो 100W फास्ट चार्जिंग और 66W वॉयरलैस चार्जिंग है।

Tags: , ,
  • […] चलने वाला बैटरी माना जाता है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी हो सकता […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *