Infinix Note 40 Pro+ 5G स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, धाकड़ फीचर्स वाला यह फोन जिसमें है 108MP Camera

Infinix Note 40 Pro+ 5G अब लॉन्च हो चूका है। Infinix ने Pro के बाद Pro Plus लॉन्च कर दिया है। इस फोन में सुपर फ़ास्ट चार्जिग सपोर्ट करता है। धाकड़ फीचर्स वाला यह फोन जिसमें है 108MP Camera दिया गया है। दमदार फीचर्स के साथ यह फोन लॉन्च हो गया है, जिसमें 100W फ़ास्ट चार्जिग दिया गया है।

Infinix Note 40 Pro+ 5G स्मार्टफोन फिचर्स और स्पेसिफिकेशंस

100W फास्ट चार्जिंग के साथ 20W Wireless चार्जिंग वाला यह फोन जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन की मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस है जो निचे दिए गए हैं।

Rear Camera108MP
Speakers Dual Speakers
Chipset MediaTek DIMENSITY 7020
TECHNOLOGY5G / 4G / 3G / 2G
RAM12GB
COLOURObsidian Black/Vintage Green
GPUIMG BXM-8-256/Hyper Engine
CPUOcta-core (2×2.2 GHz Cortex-A78& 6×2.0 GHz Cortex-A55)
MODELX6851B
DIMENSION164.28×74.5×8.09mm

इसमें Dual Speakers दिया गया है, जो JBL कम्पनी का है। इस फोन का भार 196gram के आसपास है। यह Obsidian Black/Vintage Green रंग में है। 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एक बेहतर फोटो खींच सकता है। इसमें 256GB ROM और 12GB RAM दिया गया है।

इसमें काफ़ी सेंसर दिया गया जैसे G-SENSOR, LIGHT SENSOR, PROXIMITY SENSOR और भी कई सेंसर है।

क्या है इसका बैटरी

Note 40 Pro+ में 4600mAh की बैट्री दी गई है यह 100W MAX चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हालाकि बैट्री कैपेसिटी कम है।

Tags: , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *