India का Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन, जिसमें होगा 20W Wireless MagCharge और JBL का Dual Speaker

अगर आप भी Infinix के फोन में इंट्रेस्ट रखते हैं या Infinix फोन खरीदने को सोच रहे हैं तो Infinix Note 40 Pro को चुन सकते है भारत में आने वाला यह पहला फोन है, जिसमें MagCharge सपोर्ट करेगा। इस फोन में नए फीचर्स हैं।

इसमें 70W All-Round FastCharge2.0 और इसके साथ 20W Wireless MagCharge भी दिया गया है। आप JBL का नाम तो सुने होंगे इस फोन में JBL कम्पनी का Dual Speaker दिया गया है, जो तेज और साफ ध्वनि निकालता है। फोन में और भी खास फीचर्स दिए गए हैं।

यह फोन 12 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने 4 अप्रैल को ही इस फोन की पुरी स्पेसिफिकेशंस दे दी है जिससे इस फोन के बरे मे पता चल गया है और इस फोन के सभी फिचर्स को जानेंगे।

Infinix Note 40 Pro

क्या होगा Infinix Note 40 Pro का Specifications

4 अप्रैल 2024 को Infinix के द्वारा Infinix Note 40 Pro का फीचर्स और Specifications साझा कर दिया गया है। इस फोन में कई फीचर्स दिए गए हैं और इस फोन को एक प्रीमियम लुक भी दिया गया है। अप्रैल में लॉन्च होने वाला एक बेहतर चिपसेट वाला फोन है।

यह फोन Vintage Green और Titan Gold रंग में होगा। इसमें MediaTek Helio G99 Ultimate का चिपसेट दिया गया है। Note 40 Pro का भार 190g है। यह 8GB/12GB के दो वेरिएंट में लॉन्च होगा।

क्या होगा बैट्री

इसमें एक लम्बे समय तक चलने के लिए 5000mAh की बैट्री दी गई है, जो 70W फास्ट चार्जिंग को चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में 20W Wireless MagCharge को भी दिया गया है। यह फोन के साथ नहीं आयेगा इसको अपने अनुसार अलग से खरीदना पड़ेगा।

क्या होगा कैमरा

इस स्मार्ट फोन में बेहतर कैमरा दिया गया है, रियर कैमरा की बात करें तो यह 108MP का होगा जो कभी अच्छा फ़ोटो क्लिक कर सकता है। आप 720P से लेकर 2K/ 30FPS तक विडियो recording कर सकते हैं। Front Camera 32MP का दिया गया है।

कब होगा लॉन्च

Infinix का Note 40 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने इसका लॉन्च डेट शेयर कर दिया है, Infinix Note 40 Pro 12 अप्रैल 2024 को भारत में कुल किया जाएगा।

Tags: , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *