Infinix Note 40S 4G स्मार्टफोन: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट

Infinix Note 40S 4G आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हुआ दिखा। हालाकि इसमें लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है हो सकता जल्द ही पुरी जानकारी दी जाए। यह Obsidian Black and Vintage Green रंग में लॉन्च हो सकता है।

Infinix Note 40S 4G स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन

इसका डिजाइन note 40 से मिलता जुलता है। इसमें 6.78-inch का Full HD प्लस LTPS AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह 8GB रैम और 256GB रोम में देखने को मिल सकता है।

यह कंफर्म है कि इसमें Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा कंपनी का कहना है इसमें 3 साल के लिए security patches और दो साल के लिए OS upgrades मिलेंगे।

इसके कैमरा की बात करें तो यह 108MP का हो सकता है यह बेहतर फोटो लेने के लिए अच्छा है। इसके फ्रंट कैमरा भी 32 का दिया जाएगा। इसमें 4G LTE, NFC, GPS, और USB Type-C भी मौजूद होगा इसके साथ ही इसमें डुअल JBL स्पीकर दिया जाएगा।

लॉन्च डेट और कीमत

कंपनी ने अपने वेबसाइट पर डिजाइन और फीचर्स की जानकारी के साथ लिस्ट किया है इनके साइट पर लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।

Tags: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *