कम बजट 12GB रैम और 108MP कैमरा वाला तगड़ा Infinix Note 40x 5g स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Infinix Note 40x 5g Kartnic

Infinix Note 40x 5g :- मार्केट में एक और सस्ता कम बजट वाला स्मार्टफोन आ गया है, लेकिन इसका बिक्री 9 August से सुरु किया जाएगा यह एक दमदार कैमरा और बैट्री फोन है इसमें कैमरा भी बेहतर दिया गया है। इसके कैमरे से अच्छा फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग किया जाता है। आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को जानते है।

Infinix Note 40x 5g फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है यह एक प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन है जिसमे ड्यूल स्पीकर मिलता है यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। रिफ्रेश रेट भी 120Hz का दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है यह 8GB और 12GB रैम में लॉन्च किया गया है इसका स्टोरेज 256Gb है।

Note 40x 5g Camera

इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा मिलता है, जो 108MP+ 2MP + 2MP का है फ्रंट कैमरा 8MP का है इस फोन के कैमरे से काफी अच्छा फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है अगर आप दमदार कैमरा वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो इस फोन की कीमत को जरूर जानना चाहिए।

Infinix Note 40x 5g बैट्री

इसमें लंबे समय तक चलने वाला 5000mAh की बैट्री दी गई है यह एक बार चार्ज होने पर लंबे समय तक चलता है जिससे बार बार चार्ज नहीं करना पढ़ता अगर करते खत्म भी हो जाएं तो 18W का फास्ट चार्जर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro: जानिए दोनों में से कौन है Powerful फीचर्स वाला स्मार्टफोन, मिलेगी पूरी जानकारी

Infinix Note 40x 5g Price In India

इसको 5 अगस्त को लॉन्च करने के बाद बाजार में अभी सेल नही किया जा रहा है जल्द ही 9 अगस्त को इस फोन का बिक्री शुरू किया जाएगा तब इसके सभी वैरिएंट के कीमत की जानकारी सामने आएगा, लेकिन मोटे तौर पर इस फोन की बिक्री ₹13,499 से शुरू होगा।

Tags: , , ,
  • […] फोन का भार 187 ग्राम है और फोन को Blue, White, Silver Shadow, […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *