लॉन्च से पहले IQOO 13 के स्पेसिफिकेशन लीक! Snapdragon 8 Gen 4 और 100W फास्ट चार्जिंग की उम्मीद

IQOO 13 के नवंबर में लॉन्च होने से पहले इसके लीक की जानकारी उत्साह पैदा कर रह है। Iqoo 12 से ज्यादा सुविधा देने वाला यह फोन है। इसमें Snapdragon 8 Gen 4 और 100W फास्ट चार्जिंग की उम्मीद की जा रही है।

IQOO 13

IQOO 13 के स्पेसिफिकेशन की उम्मीद

यह कहा जा रहा है कि इसमें रीयर में 50MP के तीन कैमरे होंगे। इसमें ग्लास बॉडी के साथ अल्ट्रासोनिक डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा, जो सुरक्षा को और भी मजबूत करेगा। खुलासा से यह भी पता चला है कि इसमे 2k रेजोल्यूशन वाला फ्लैट OLED डिस्प्ले भी होगा, iqoo 12 में 1.5 रेजोल्यूशन ही था लेकिन इसमें 12 से अधिक रेजोल्यूशन दिया जाएगा।

यह Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन होगा, जो कई ब्रांड में देखने को कम मिलते हैं। इसमें 16 RAM तक और 1TB ROM दिया जाएगा, यह फोन के प्रदर्शन को और भी अधिक कर देगा।

इसमें 12 के मुकाबले 6000माह की बैट्री दी गई है यह लम्बे समय तक चलेगा और बार बार चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी अगर चार्ज खत्म हो जाता है तो इसके लिए इसमें 100W का फास्ट चार्जिंग भी मौजूद है। इसको 50W wirless charging से भी चार्ज किया जा सकता है।

Tags: ,
  • […] 13 5G: यह एक अपर-मिडरेंज बजट स्मार्टफोन है जो 108 मेगापिक्सल कैमरा, बड़े AMOLED […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *