Moto Edge 50 fusion का लॉन्च डेट और फीचर्स आया सामने, मिलेगा 12GB RAM और दमदार फीचर्स

Moto Edge 50 fusion लॉन्च होने वाला है। यह मोटो का एक बेहतर स्मार्टफोन होने वाला है। मोटोरोला ने इसकी जानकारी अपने वेबसाइट पर दे दी है। इसमें 12gb रैम दिया गया है यह जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाला है। इसमें दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी है जो बहुत जल्द बैटरी को चार्ज कर देता है। चलिए इसके फीचर्स और लॉन्च डेट को जान लेते हैं।

Moto Edge 50 fusion

Moto Edge 50 fusion का मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में Color की बात करें तो इसमें 3 Colour हैं, जो Marshmallow Blue, Hot Pink और Forest Blue है। यह इस रंग में बेहतर दिखता है। डियर एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो एक लंबे समय तक चल सकता है और इसको चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग दिया गया है, जो 68 W का है। इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है और रीयर कैमरा 50 MP का है। इसमें बेहतर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर है। इसमें 512gb इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 6.7 inche का FHD+ pOLED display दिया जाएगा।

Moto Edge 50 fusion कब होगा लॉन्च?

मोटा में अपने वेबसाइट पर इसे लॉन्च करने की तैयारी मैं लगा हुआ है और इसका फीचर्स भी सामने आ गया है। इस फोन को जल्द ही लॉन्च कियाजा रहा है। सबसे पहले चीन में लांच होने के बाद 16 May को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Tags: , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *