लॉन्च हुआ Moto Edge 50 fusion स्मार्टफोन, दमदार कैमरा और बैट्री कैपेसिटी, जानिए डिटेल्स

Moto Edge 50 fusion यह अपको 3 रंगो में देखने को मिलेगा। इसकी खास बात ये है कि इसमें फास्ट चार्जिग के साथ कई ख़ास फीचर्स दिए गए हैं। यह 16 May 12PM पर भारत में लॉन्च हुआ है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें बेहतर कैमरा क्वॉलिटी दिया गया है। इसमें 50MP Rear Camera दिया गया है और फ्रंट कैमरा 32MP का है। यह Android 14 OS को सपोर्ट करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर लगा हुआ है। यह 12GB RAM और 256GB ROM वाला फोन होगा।

In the Box

इसके बॉक्स में Moto Edge 50 fusion स्मार्टफोन दिया गया है। इसके साथ ही USB Type-C cable, Guides, SIM tool दिया जाएगा।

Tags: , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *