धूम मचाने आ गया मोटोरोला का Moto G85 5G स्मार्टफोन, कागज जितना पतला और फीचर्स में भी जोरदार

Moto G85 5G :- पिछले कई महीनों से Motorola कंपनी अपने इस नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी मे जुटा था अब इस फोन को लंबे समय के बाद 10 जुलाई को लॉन्च कर दिया गया है। इसका फीचर्स और कीमत के बारे मे हम आपको बताएंगे। अगर आप मोटोरोला का कोई फोन खरीदने की सोच रहे है, तो आप इसके लॉन्च होने तक इंतजार कर सकते है आइए इसके फीचर्स को जन लेते है।

Moto G85 5G

यह फोन कुछ इस तरह दिखेगा इस फोन के पीछे दाए तरफ कैमरा होगा और लेदर बॉडी के बीच मे मोटोरोला का लोगो लगा होगा यह फोन देखने पर प्रीमियम एक ज्यादा महगे फोन की तरह दिखता है। यह तीन रंग मे लॉन्च किया गया है अभी हम इसके कलर और सभी फीचर्स के बारे मे बात करेंगे, इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े।

Moto G85 5G स्मार्टफोन Features और Specification

यह Cobalt Blue, Olive Green और Urban Grey कलर मे है इसको Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया है। इसमे डिस्प्ले के ऊपर Fingerprint unlock दिया गए है ।इस फोन मे face अन्लाक भी दिया गया है। यह Qualcomm SD 6s Gen 3 प्रोसेसर पर आधारित है। इसके मेमोरी की बात करे तो इसमे 8GB और 12GB RAM मिल जाता है। इसमे 128GB और 256GB स्टॉरिज भी दिया गया है। इस फोन का बैटरी 5000 mAh की है जो 33W Turbo Power से चार्ज होता है कॉम्पनी का कहना है यह 34 घंटे तक चलेगा।

इसका 6.67 इच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन का कुल भर लगभग 172 g है यह फोन IP52 वाटर पर्टेक्शन से लैस है। इसका Rear कैमरा 50MP + 8MP का है और Front कैमरा भी 32MP का है इस फोन मे स्टेरीओ स्पीकर गया है और दो microphone भी मिल जाता है। इसमे FM रेडियो और हेड्फोन जैक नहीं दिया गया है।

क्या है Moto G85 5G की कीमत

इसका प्राइस ecommerce वेबसाईट पर ₹20,999 से लेकर ₹24,990 तक है यह इसके वेरिएन्ट पर निर्भर करता की इसका कीमत कितना होगा।

Tags: , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *