Motorola लांच करेगा एक धाकड़ स्मार्टफोन, जिसमे समाने वाला Camera 50 MP का होगा

जल्द ही लॉन्च हो रहा है Motorola Edge 50 Pro यह 5g फोन होगा। Motorola ने यह जानकारी दे दी है कि यह फोन कब लॉन्च किया जाएगा।

मोटोरोला ने इस साल डेर सारे फोन को लॉन्च किया जिसमें से Edge 50 Pro भी सामिल है यह फोन अगले महीने लॉन्च हो रहा है। इसमें Front Camera बेहतर दिया गया है, जो 50 MP का होगा। अगले महीने 3 April 2024 को यह फोन लॉन्च हो रहा है। इसके Specifications समाने आई है।

क्या होगा Motorola Edge 50 Pro का Specifications

50 MP Front Camera दिया जाएगा जो एक बेहतर तस्वीर ले सकता है। इस फोन में 12GB RAM दिया गया है और स्टोरेज 256 GB का होगा।

6.7-inch pOLED डिस्प्ले के साथ 144 Hz refresh rate भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 Octa core का प्रोसेसर लगा है।

इसके Rear Camera की बात करें तो इसमें 50 MP main camera, plus 13 MP, 10 MP and 2 MP cameras होंगे।

यह Fast Charging को सपोर्ट करता है जिसमें 125 W fast charging, 50 W wireless charging, and 10 W reverse wireless charging दिया गया है।

Motorola Edge 50 Pro का Full Specifications आ चूका है। यह एक बेहतर फोन होगा, जो ₹ 54,990 में लॉन्च किया जाएगा।

Tags: , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *