लॉन्च हो गया Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खास फीचर्स

Motorola Edge 50 Pro लॉन्च हो चूका है। Motorola ने इस फोन में ai features भी दिए हैं। अब आप बेस्ट फोन से बेस्ट फोटो भी ले सकते है। सबसे पहला फोन होगा जिसमें ai features दिया गया है इस मोबाइल फोन का कीमत और फिचर्स अब सामने आ चुकी है

क्या होगा कीमत और खास फीचर्स

68W फास्ट चार्जिंग वाला यह फोन जिसमें ai features भी मौजूद है। इसमें 8GB RAM और 256 GB ROM के साथ भारत में लॉन्च हुआ है इसमें 50MP का रीयर कैमेरा दिया गया है जो एक बेहतर फ़ोटो क्लिक कर सकता है। इस फोन में 50MP Front Camera भी मौजूद है इसलिए यह फोन और भी खास बन जाता है इस फोन से आप एक बेहतर फोटो और वीडियो रिकॉर्डिं कर सकते हैं। इस फोन का डिस्प्ले का साइज 6.7 inche है।

Motorola Edge 50 Pro की बैटरी capacity 4500mAh दिया गया है भारत में 2g से लेकर 5g सपोर्ट करेगा। यह फोन 128 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अभी इस फोन को सेल नहीं किया जा रहा है फ्लिप्कार्ट और अन्य जगहों पर कुछ दिन बाद सेल किया जाएगा। इस फोन की कीमत इसके वेरिएंट पर निर्भर करेगा जो 8GB RAM का ₹31,999 होगा।

Tags: , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *