दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जिसका Back Cover होता है स्क्रूड्राइवर से चेंज, Nothing ने किया CMF Phone 1 लॉन्च

आपने Nothing कम्पनी का नाम सुना होगा, जो CMF Phone 1 को अभी अभी लॉन्च किया है। यह कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला फोन है। कई महीनों तक इंतजार करने के बाद इसको 8 July को लॉन्च किया गया। आपको इसका बैक कवर स्क्रूड्राइवर से चेंज करना पड़ेगा। यह फोन को चार रंग में है। इसके पीछे दो कैमरा मिलेगा जिससे फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग हाई क्वॉलिटी में किया जाता है। आइए इसके फीचर्स और कीमत को जानते है।

CMF Phone 1 में पॉवरफुल फिचर्स और स्पेसिफिकेशन

यह चार Blue, Black, Light Green और Orange रंग में है जो काफी अच्छा दिखता है इसमें Mediatek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर लगा है यह 8GB और 6GB रैम वाला फोन है। इसका 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है इसमें 2000 पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके कैमरा की बात करे तो रियर कैमरा 50MP और फ्रंट कैमरा 16MP का है। इसमें 5000mAh की बैट्री दी गई है जो 23 hour तक चलता है। इसका बैट्री 33W का है यह 52 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकता है।

अगर आप सिर्फ म्यूजिक सुनते हैं तो इसका बैट्री 45 Hour तक चलता है वहीं 43 Hour Calling, 22 Hour यूट्यूब वीडियो चलाना भी चला सकता है। इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम NOTHING OS 2.6 पर चलता है। इसमें 2TB तक Expandable स्टोरेज क्षमता है।

इसमें फोन में स्टैंड भी है इसके अलावा पीछे की तरफ एक बॉक्स भी मिलता है जिसमें id कार्ड और अन्य चीजें रख सके हैं। इस फोन में लैनयार्ड भी मिलता है इससे आप फोन को डोरी की मदद से गले में या हाथ में लटका सकते हैं। इस फोन को कई टेस्टिंग के बाद लॉन्च किया गया है जिसे आप इस फोन के Official Website पर देख सकते हैं।

Nothing के CMF Phone 1 की Price

इसको अलग अलग वैरिएंट में लॉन्च किया गया है इसलिए इसका प्राइस अलग अलग है अगर हम 6GB वाले फोन के कीमत की बात करे तो ₹15,999 और 8GB रैम वाले फोन की कीमत ₹17,999 है। एक बार में आप किसी एक रंग को चुन सकते हैं।

Tags: , , , ,
  • […] सैमसंग का नया सस्ता स्मार्टफोन Sumsung Galaxy M35 5G लॉन्च हो चुका है। इसमे Powerful […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *