Nothing Phone (2a) 5g स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कैमरा और बैटरी भी दमदार, अभी जानें फीचर्स और कीमत

Nothing Phone (2a) 5g लॉन्च हो गया है। यह 2 May के बाद भारतीय बाजार में सेल किया जाएगा। इस फोन की कीमत और फीचर्स सामने आ गई है। इसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने Nothing Phone 2 के बाद Phone (2a) को यह किया है।

यह तीन रंग में आया है जो Black, blue और White है। इसे देखने पर प्रीमियम लुक मिलता है। इसमें 8 GB / 12 GB RAM दिया गया है। इसमें 2g, 3g, 4g, 5g, Connectivity मिल रहा है।

Nothing Phone (2a) 5g का Camera

इसमें बेहतर कैमरा दिखने को मिल जाता है जो Rear Camera 50MP + 50MP का है और Front Camera 32MP का है। इससे फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग अच्छे क्वालिटी में होता है। इससे 4K 30fps पर रिकॉडिंग किया जा सकता है।

Nothing Phone (2a) 5g का Battery

इसमें 5000mAh की बैट्री कैपेसिटी दी गई है। यह 2 day तक चल सकता है। जिससे बार बार चार्ज नहीं करना पढ़ता है और इसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिग भी मौजूद है जो 45W का है। 59 minutes 100% बैट्री को चार्ज करेगा और समय की बचत करेगा। यह 23 minutes में 50% तक चार्ज कर देगा।

Nothing Phone (2a) 5g का Display

इस फोन में 6.7 Inches का AMOLED डिस्पे दिया गया है जिसका Peak brightness 1300 nits है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1084 x 2412 है। इसका 120 Hz Refresh Rate दिया गया है।

Nothing Phone (2a) 5g का Processor & Memory

इसमें MediaTek Dimensity 7200 Pro का प्रोसेसर लगा हुआ है। यह 8-core का है और 4 nm के टेक्नोलॉजी पर चलता है। इसमें 8 GB / 12 GB का RAM दिया गया है और स्टोरेज भी 128 GB / 256 GB तक मिल जाता है।

Nothing Phone (2a) 5g का Dimensions

इस फोन की भार की बात करें तो यह 190 gram है। इसका height भी 161.74 mm, Depth 8.55 mm और Width 76.32 mm है।

Nothing Phone (2a) 5g का Price In India

इसके कीमत की बात करें तो यह 8GB RAM + 128GB ROM वाले फोन की कीमत ₹23,999 है और 12GB RAM + 256GB ROM वाले फोन की कीमत ₹27,999 है। अगर आप 8GB RAM + 256GB ROM वाले फोन की कीमत ₹25,999 होगा।

In The Box

इसके बॉक्स में एक Nothing Phone (2a) 5g स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही Cable (c-c) Type का मिलेगा। Safety information and warranty card, Screen Protector और SIM tray ejector भी मौजूद रहेगा।

Tags: , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *