हो चूका है OnePlus Nord CE4 लॉन्च! मिलेगा धाकड़ बैट्री के साथ 50MP Sony का Best Main Camera

हो चूका है OnePlus Nord CE4 लॉन्च! 50MP के कैमरे से खींचिए बेहतर फोटो और कीजिए इस फोन को बहुत जल्द चार्ज, क्युकी इसमें है फ़ास्ट चार्जिग। बाजार में आने के बाद छा गया है यह फोन देगा बाकी फोन को टक्कर। Nord CE4 के आगे हो गए हैं अभी स्मार्टफोन फेल। इसमें है ख़ास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस।

OnePlus Nord CE4

क्या है बैट्री कैपेसिटी

OnePlus ने कई फोन को लॉन्च किया है जिसमे से यह फोन भी उनके लिस्ट में शामिल हो चूका है। इस फोन में 5,500mAh की बैट्री दिया गया है यह फोन 100W फ़ास्ट चार्जिग को भी सपोर्ट करता है जिससे फोन की बैटरी बहुत जल्द चार्ज हो जाती है।

क्या है OnePlus Nord CE4 का कीमत

यह फोन दो वेरिएंट मैं लॉन्च किया गया है जिससे इस फोन की कीमत इसके वेरिएंट पर निर्भर करेगा। अगर 8 GB RAM + 128 GB Storage वाले फोन की कीमत की बात करें तो यह ₹24,999 होगा और 8 GB RAM + 256 GB Storage वाले फोन की बात करें तो यह ₹26,999 होगा।

क्या है OnePlus Nord CE4 का फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

5,500mAh की बैट्री वाला यह फोन में 100W SUPERVOOC का फ़ास्ट चार्जिग दिया गया है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm® Snapdragon™ 7 Gen 3 को दिया गया है और यह फोन Dark Chrome, Celadon Marble रंग में होगा।

यह 16.25cm Height वाला फोन होगा जिसका width 7.53 cm दिया गया है। इस फोन की भार की बात करें तो 186g होगा। इसमें 8GB रैम सपोर्ट करता है। इस फोन की डिसप्ले खाफी बड़ी होने वाला है, जो 17.02cm होगा और इसमें AMOLED के साथ 120 Hz Refresh Rate सपोर्ट करेगा।

क्या होगा इसका कैमेरा

इसके camera की बात करें तो इसमें 50 MP main और 8MP Rear Camera है main camera से 20x तक फोटो को zoom किया जा सकता है। Rear Camera से 4K video 30fps पर record किया जा सकता है।

Front Camera में Face Unlock, Screen Flash, Night Mode, Portrait mode, Pano, Time-lapse, Retouching, Filters, Dual-view Video दिया गया है।

Tags: , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *