धाकड़ फीचर्स वाला Oppo A3 Pro 5g लम्बे समय के बाद हुआ लॉन्च

Oppo A3 Pro 5g फोन कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। यह मिड बजट सेग्मेंट वाला फोन होगा जिसमें 8GB रैम इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह Moonlit Purple और Starry Black रंग में है।

Oppo A3 Pro 5g Features और Specifications

यह 8GB रैम में लॉन्च हुआ है जिसमे 128GB और 256GB रोम मिलता है। इस स्मार्टफोन का भार 186g है। इसका 6.67 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है।

इसका रीयर कैमरा 50MP का है और फ्रंट कैमरा भी 8MP का है। इसका 5100mAh का बैट्री कैपेसिटी जो 45W SuperVOOC चार्जिग से चार्ज होता है यह एक hour में फुल चार्ज करता है।

इसका फ्रंट कैमरा 1080p और 720p 30fps पर विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है इसके रीयर कैमरा की बात करें तो यह भी 1080p 60pfs और 30fps पर रिकॉन्डिंग कर सकता है।

इसमें Mediatek Demensity 6300 का प्रोसेसर लगा हुआ है। यह ColorOS 14.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया है। यह 2g से लेकर 5g तक नेटवर्क सपोर्ट करता है।

Oppo A3 Pro 5g Price

यह दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसका प्राइस वेरिएंट पर निर्भर करता है अगर 8GB + 128GB वाला फोन की कीमत की बात करें तो यह ₹17,999 है वहीं 8Gb+256GB वाला फोन ₹19,999 है। यह दो रंग में है इन दिनों वेरिएंट के साथ किसी एक रंग की चुना जा सकता है इससे प्राइस में कोई बदलाव नहीं होगा।

In The Box

इसके बॉक्स में Oppo A3 Pro 5g फोन के साथ USB डाटा केबल, चार्जर, SIM Ejector, Case आदि उपस्थित होगा।

Tags: , ,
  • […] है। Iqoo 12 से ज्यादा सुविधा देने वाला यह फोन है। इसमें Snapdragon 8 Gen 4 और 100W फास्ट चार्जिंग […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *