लॉन्च हुआ 50MP Sony कैमरा और 120W चार्जिग वाला Powerful Realme GT 6 5g स्मार्टफोन

Realme GT 6 5g को 20 जून को लॉन्च कर दिया गया है इसमें 50MP Sony कैमरा और 120W चार्जिग फीचर्स मिलता है। यह पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है इसमें Ai नाईट विजन कैमरा दिया गया है चलिए इसकी कीमत और फीचर्स को जान लेते हैं।

Realme GT 6 5g Features और Specifications

इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर लगा हुआ है यह 8GB/12GB/16GB रैम वाला फोन है जिसमे 256GB/512GB रोम दिया गया है। इसमें 6000nit Ultra Bright वाला डिस्प्ले है। इसमें 6.78inch का स्क्रीन और रिफर्श रेट 120Hz है। इसमें 5500 mAh की बैट्री दी गई है जो 120W SUPERVOOC चार्जिंग से चार्ज होती है। इसमें रीयर 50MP Sony LYT-808 OIS + 8MP Sony IMX355 + 50MP Samsung S5KJN5 Camera कैमरा दिया गया है यह 4K@60fps/30fps, 1080P @60fps/30fps और 720P@60fps/30fps पर विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसमें 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

फ्रंट कैमरा से भी Maximum 4K@30fps, default 1080P@30fps और 720p@30fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यह 5g को सपोर्ट करता है और इसका भार 199 g है। ऑडियो के लिए सुपर Linear ड्यूल स्पीकर दिया गया है। इसमें 2 Nano कॉर्ड स्लॉट, 2 स्पीकर और 2 माइक्रोफोन मौजूद है। यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया है।

Realme GT 6 5g Price In India

इस स्मार्टफोन में बेहरत फीचर्स दिया गया है यह दो रंग में मिल जाता है जो Razor Green और Fluid Silver में है। आप इन दोनो रंग में से किसी एक को चुन सकते हैं। यह तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। अगर 16GB+512GB वाले स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो ₹44,999 है जबकि 8GB+256GB वाले फोन की कीमत ₹40, 999 और 12GB+256GB की कीमत ₹42,999 है।

In The Box

इस फोन के बॉक्स में realme GT 6 स्मार्टफोन के साथ 120W SUPERVOOC Charge मौजुद होगा इसके साथ ही इसमें USB Type-C केबल, Protect Case, सिम कार्ड टूल, Screen Protect Film, Quick Start Guide, Important Product Information और वारंटी कार्ड होने वाला है।

Tags: , ,
  • […] कर दिया है। यह मिड बजट सेग्मेंट वाला फोन होगा जिसमें 8GB रैम इसको दो वेरिएंट में […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *