₹12,000 से कम में खरीदें Realme का यह धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा धाकड़ 50MP AI Camera

इस सत्र रियलमी ने बहुत कम बजट वाले फोन को लॉन्च किया है। इनका एक और स्मार्टफान इनके लिस्ट में शामिल होने वाला है, जो है realme 12x 5g फ़ोन। यह फोन 30 मिनट में 50% चार्ज हो जायेगा। इसके बजट के हिसाब से यह फोन बेहतर है जिसमें खास भी मौजूद है। इस फोन को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा जो एक 5g फोन होगा।

आखिर क्या होगा इसका प्राइस और स्पेसिफिकेशंस। इसमें 50 मेगापिक्सल Ai कैमरा दिया गया है जो एक बेहतर विकल्प है। ₹12,000 से कम में खरीदें रियलमी यह धांसू स्मार्टफोन।

क्या होगा Realme 12x का Price

इस फोन में कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे यह फोन और भी खास हो जाता है अगर आप ऐसा फोन लेने को सोच रहे हैं तो आप कुछ समय तक इंतजार कर सकते हैं क्योंकि यह फोन एक बजट में आनेवाला फोन है जिसका ₹11,999 प्राइस है। बारह हजार रूपए से कम में इस फोन को लांच किया जाएगा, जो उनके ऑफिशल वेबसाइट पर दिया गया है।

क्या होगा Realme 12x का Specifications

यह एक प्रिमियम लुक देने वाला डिजाइन है। इसमें 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका 120Hz की रिफ्रेश रेट और 625 nits की पीक ब्राइटनेस इसे गेमिंग फोन भी बनाती है। यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट को सपोर्ट करता है, जो 6nm प्रोसेस पर बना है। इसका खास बात यह बिना रुके गेम और ऐप्स को संभाल सकता है।

इसमें 12GB RAM दिया जायेगा और 256GB और 512GB के स्टोरेज क्षमता वाला स्मार्टफोन होगा। इसके कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का सामने का कैमरा है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दिया जायेगा यह 30 मिनिट में 50% बैट्री को चार्ज करेगा। इसके अन्य मुख्य फीचर्स की बात करें तो IP54 रेटिंग, Air Gesture, Rainwater smart touch और Dual Stereo Speakers जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Tags: , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *