50MP Powerful कैमरा के साथ आई Realme 13 Pro 5G Series, बैटरी कर देगा दिल खुश – जानिए पूरा डिटेल्स

30 जुलाई को Realme 13 Pro 5G Series लॉन्च किया गया है। इस सीरीज मे Realme 13 Pro+ और Realme 13 Pro शामिल है। इस सीरीज के फोन मे अल्ट्र क्लीन ai कैमरा दिया गया है यह powerful कैमरा एक बेहतर फोटो और विडिओ रेकोडिंग कर सकता है इसमे दिल खुश कर देने वाला बैटरी और प्रोसेसर मिलता है। अगर आप Realme के इस फोन का पूरा डिटेल्स जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढे हम आपको इस सीरीज के बारे मे जानकारी देंगे।

Realme 13 Pro 5G Series Features और Specification

यह लॉन्च होने के बाद लोग इस फोन को काफी पसंद कर रहे है Realme 13 Pro Plus को दो रंग Monet Gold और Emerald Green मे लॉन्च किया गया है वही 13 Pro दिन रंग Monet Gold, Monet Purple और Emerald Green मे आया है, जो काफी खूबसूरत और प्रीमियम दिखता है यह दोनों स्मार्टफोन बैक साइड से एक ही जैसे दिखते है पीछे की तरफ दो कैमरा मिलता है सेन्सर के साथ तेज लाइट वाला फ्लैश लाइट भी मौजूद है। आइए एक एक करके फोन का पूरा फीचर्स को जानते है।

Realme 13 Pro 5g Series

Realme 13 Pro 5g Features और Specification

इसका Snapdragon 7s Gen 2 एक powerful प्रोसेसर है। यह 8GB के साथ 12GB रैम वाला स्मार्टफोन है। इसमे 128G, 256GB और 512GB रोम मिलता है। इसमे 6.7 inches का FHD+ Resolution वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है इस फोन मे 5200mAh की काफी बेहतर बैटरी दी गई है, यह लंबे समय तक चलता है। इसको चार्ज करने के लिए 45W SUPERVOOC Type-C चार्जिंग दिया गए है जो फोन को तेजी से चार्ज करता है। इसके कैमरा की बात करे तो इसमे 50MP+8MP सोनी का OIS Rear कैमरा दिया गया है और फ्रन्ट कैमरा भी 32MP का है। इस फोन 183.5g भार है इसमे realme UI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो Android 14 पर चलता है।

Realme 13 Pro 5g Price In India

इस फोन की कीमत वेरिएन्ट पर निर्भर करता है। अगर 8GB+128GB वेरिएन्ट वाले फोन की कीमत की कीमत की बात करे तो इसका कीमत रुपए 26,999 का है, 8GB+256GB वाले वेरिएन्ट की कीमत रुपए 28,999 है वही 12GB+GB वेरिएन्ट वाले फोन की कीमत रुपए 31,999 है।

Realme 13 Pro+ 5g Features और Specification

इसमे भी Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। यह 8GB और 12GB रैम मे लॉन्च किया गया है 128G, 256GB और 512GB रोम भी मिलता है इसमे 6.7 inches का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है इसका 120 Hz रेफ़र्श रेट है। डिस्प्ले का Pick Brightness 2000nits तक है। इसकी बैटरी 5200mAh की है जो 80W SUPERVOOC चार्जिंग से चार्ज होती है। इसमे 50MP+8MP का बेहतर Rear Camera मिलता है जो काफी बेहतर फोटो और विडिओ रेकोडिंग करता है इसमे Front Camera भी अच्छा है जो 32MP है इस फोन का भार 185.5g है यह फोन का ज्यादातर eatures Realme 13 Pro से मिलता है हालाकी प्रो प्लस मे प्रो से अधिक फीचर्स है।

Realme 13 Pro Plus 5g Price In India

इसका भी कीमत वेरिएन्ट के हिसाब से अलग अलग है। यह तीन वेरिएन्ट मे है। अगर 8GB+256GB वाले वेरिएन्ट की बात करे तो यह ₹32,999 है और 12GB+256GB वाला वेरिएन्ट ₹34,999 है वहीं 12GB+512GB वेरिएन्ट वाला फोन ₹36,999 है।

Tags: , ,
  • […] 5g :- मार्केट में एक और सस्ता कम बजट वाला स्मार्टफोन आ गया है, लेकिन इसका बिक्री 9 August से सुरु […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *