Realme 13 Pro 5G सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Realme 13 Pro 5G सीरीज के लॉन्च होने की घोषणा कर दी गई है। इसमें रियलमी का पहला AI camera दिया जाएगा। इसका कैमरा फोन के बिच में है और इसके निचे Hyperimage लिखा हुआ है। इसके सीरीज Realme 13 Pro and 13 Pro+ हो सकता है।

Realme 13 Pro 5G

Realme 13 Pro 5G में Expected Features

इसमें 5050mAh की बैट्री दी जाएगी और कैमरा की बात करें तो 50MP Front और 50MP Rear Camera दिया जाएगा।

इसको चार्ज करने के लिए 80W SUPERVOOC चार्जर भी हो सकता है कहा जा रहा है कि इसका वजन 190Gram है हालाकि यह कम्पनी के तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। आपको कुछ दिन बाद इसके बारे में और जानकारी मिलेगी।

Tags: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *