Realme Narzo 70x 5g हो गया लॉन्च, सस्ते दामों में मिल रहा धाकड़ फीचर्स

Realme Narzo 70x 5g लॉन्च हो गया है। यह दमदार स्मार्टफोन सस्ते दामों में लॉन्च हुआ है। इसमें दो रंग दिए गए हैं Ice Blue, Forest Green यह दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इस फोन का फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को हम जानेंगे।

Realme Narzo 70x 5g का Features और से Specifications

इसमें Dimensity 6100+ 5G Chipset दिया गया है। इसका Display 6.72 inches का है। यह Full HD+ Display के साथ 120Hz Refresh Rate दिया गया है। 4GB और 6GB RAM में यह लॉन्च किया गया है। दोनो RAM में 128GB ROM मिलेगा।

इसका Length 165.6mm, Width 76.1mm, Depth 7.69mm और भार 188gram है। इस फोन में 3.5mm का Audio Jack मिल जता है। 2 Nano SIM Card Slots दिया गया है इसके साथ ही 2 Microphones भी मौजूद है।

Battery

इसमें 5000mAh की बैट्री दी गई है। इसको चार्ज करने के लिए 45W का चार्जर भी मौजूद है, जो बैटरी को बहुत तेजी से चार्ज कर देता है।

Camera

इसमें दमदार 50MP + 2 MP बेहतर कैमरा दिया गया है इससे 1080p@30fps video Recording कर सकते हैं और Front Camera भी 8MP का है।

बॉक्स में क्या होगा?

इसके बॉक्स में realme NARZO 70x 5G Screen Protector, Power Adapter, USB Type-C Cable, SIM Card Tray Pin और Phone Case आदि दी गई है।

Tags: , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *