कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला Redmi 13C 5G स्मार्टफोन, दमदार 50MP कैमरा, जानें पूरी खूबियां

अगर आप सस्ता और बेहतर स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा हो सकता है। यह 5g स्मार्टफोन होगा और 50MP कैमरा भी दिया गया है जो एक बेहतर विकल्प है। अगर आप रेडमी के फोन में इंटरेस्ट रखते हैं तो इसके बारे में जानना चाहिए।

क्या है कैमरा क्वालिट

इसमें 50MP Rear Camera और 5MP Front Camera दिया गया है यह इसके प्राइस के मुताबिक अच्छा है। Rear Camera से Full HD video Recording 30fps पर कर सकते हैं और Front Camera से भी Full HD video Recording 30fps पर कर सकते है।

क्या है बैट्री कैपेसिटी

इसमें एक बेहतर बैटरी दी गई है इतने कम बजट में 5000mAh की बैट्री कैपेसिटी दी गई है और 18W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। यह फोन कम बजट में सभी फिचर्स को सपोर्ट कर रहा है।

क्या है Dimensions

यह फोन का भार और लम्बाई भी किसी और ज्यादा बजट वाले फोन से कम नहीं है इसका Height 168mm, Widt: 78mm, Thickness 8.09mm और Weight 192g है।

स्टोरेज़ और RAM

यह तीन वेरिएंट में है 4GB+128GB | 6GB+128GB | 8GB+256GB और इन सभी का प्राइस अगल है। इसे एमजोन से ₹7,699 में 4GB+128GB वाले फोन को चुन सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *