8 अप्रैल को लॉन्च होगा Samsung का सस्ता और बवाल फीचर्स वाला स्मार्टफोन, होगा 50MP कैमरा

अब आ रहा है Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन सस्ता और बेहतर कैमरा। सैमसंग ने इस बार कम बजट वाले फोन को लॉन्च कर रहा है, जिसमें अत्यधिक फीचर्स भी मिल रहें हैं। 8 April 2024 को यह फोन लॉन्च हो जायेगा। इसी दिन Samsung Galaxy M55 भी लांच किया जाएगा। Sumsung के कहा है कि इस फोन में नीली हानिकारक रोशनी से आंखों को बचाने के लिए Eye Care Display दिया गया है।

क्या होगा Samsung Galaxy M15 5G का Specifications

अप्रैल में लॉन्च होने वाला इस फोन की जानकारी कम्पनी ने साझा कर दिया है जिसमें अत्यधिक फीचर्स दिए गए हैं और इस फोन को प्रीमियम लुक भी दिया गया है जिससे यह और भी बेहतर हो जाता है। इस फोन की मुख्य Specifications दिए गए हैं।

RAM4GB
Storage 12GB
Battery Capacity6000mAh
Colour Dark
Weight 217gram
Rear Camera 50.0 MP + 5.0 MP + 2.0 MP
Front Camera13MP
Size (Main_Display)163.9mm (6.5″)
CPU Speed2.2GHz, 2GHz
Resolution (Main Display)1080 x 2340 (FHD+)

50MP Rear Camera वाला यह फोन एक बेहतर फोटो भी ले सकता है अगर आप कम बजट वाले फोन की तलाश में है तो आप इसके आने तक इंतजार कर सकते है। जिसमें 4GB RAM दिया गया है। कम बजट में पहला फोन होगा जो 6000mAh की बैटरी दे रहा है जो लम्बे समय तक काम कर सकता है। फोन का Colour Dark Black होगा। इसमें MicroSD भी सपोर्ट करता है।

इस फोन का मुख्य फीचर्स हैं जिससे इसके design और लुक के बारे में पता चल सका है।

Tags: , , , ,
  • […] इंतजार कर सकते हैं। सैमसंग नई इसी दिन Galaxy M15 को लॉन्च करेगा। यह दोनों फोन बाजार […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *