सस्ते में लॉन्च हुआ Sumsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और Powerful फीचर्स

Sumsung Galaxy M35

यह सैमसंग का नया सस्ता स्मार्टफोन Sumsung Galaxy M35 5G लॉन्च हो चुका है। इसमे Powerful फीचर्स दिया गया है। इसके पीछे तीन कैमरा मिलता है। इस फोन का कलर डार्क नीला मे है, जो काफी खूबसूरत दिखता है। इस फोन का पूरा फीचर्स और कीमत हम इस लेख मे बताने वाले है इसका बैटरी, डिस्प्ले और सबकुछ जानेगे इसलिए इस लेख को पूरा पढे, तो आइए पूरा डीटेल को जानते है।

Sumsung Galaxy M35 5G Features और Specification

इसको 6gb रैम और 128gb रोम के साथ लॉन्च किया गया है इस फोन मे मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलता है जो 1tb तक सपोर्ट करता है। इसमे दो सिम कार्ड को लगाया जा सकता है यह android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह 222 ग्राम वजन वाला फोन है इसके प्रोसेसर की बात करे तो Exynos 1380 चिपसेट मिलता है।

Galaxy M35 Battery

इसमे काफी बेहतर 6000mAh की बैटरी मिलता है यह लंबे समय तक चलता है। अगर आप इंटरनेट चलाते है तो 27 Hour तक चलता है और विडिओ को चलाया जाए तो 31 Hour तक चलेगा वही audio को चलाया जाए तो 97 Hour तक चल सकता है। इसको चार्ज होने के लिए 25W का चार्जर भी मिलता है।

Galaxy M35 Camera

इसमे rear कैमरा 50 MP + 8 MP + 2 MP का तीन कैमरा है बैक कैमरा से 10x तक ज़ूम किया जा सकता है वही फ्रन्ट कैमरा क बात करे तो 13 MP का है इस फोन के बैक कैमरा से HD 4K 30fps पर विडिओ रेकोडिंग किया जा सकता है।

Galaxy M35 Display

इसका 16.83 cm का डिस्प्ले दिया गया है इसमे FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो आपको विडिओ देखते समय और गेम खेलते समय शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है।

Sumsung Galaxy M35 5G Price in India

इस फोन का कीमत इसकेवेरिएन्ट के हिसाब से अलग है। अगर 6gb + 128gb वाले वेरिएन्ट की बात करे तो इसका कीमत रुपए 19,999 है आर 8gb + 128gb की कीमत रुपए 21,499 है वही 8gb + 256gb की कीमत 24,499 रुपए है

Tags: , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *