जोरदार कैमरा वाला Sumsung Galaxy Z Flip6 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए Powerful फीचर्स

Sumsung Galaxy Z Flip6

यह फ्लिप फोन को Sumsung ने July 24 को लॉन्च किया कर दिया है। इसका लुक काफी अच्छा दिखता है यह तीन रंग में आया है पीछे की तरफ दो कैमरा मिलता है।

Sumsung Galaxy Z Flip6 Features और Specification

इसमें 12GB RAM और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसमें 6.7 inches और Cover डिस्प्ले 3.4 inches का AMOLED के साथ डिस्प्ले है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और Cover डिस्प्ले 60Hz है।

इस फोन का भार 187 ग्राम है और फोन को Blue, White, Silver Shadow, Mint, Crafted Black, Peach रंग में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इसमें 256 GB का इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।

Galaxy Z Flip6 Camera

इसमें 50 MP + 12 MP का दमदार कैमरा दिया गया है। यह बेहतर फोटो और विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 10MP का का है इससे भी अच्छा फोटो लिया जा सकता है। इसका 17.03 cm का FHD+ main डिस्प्ले मिलता है।

Galaxy Z Flip6 Battery

इसमें 4000 mAh की बैट्री दी गई है, जो लम्बे समय तक चलता है इसका Li-on की बैट्री जो 25W फास्ट चार्जिंग से चार्ज होता है 30 मिनट में 50% बैट्री को चार्ज कर सकता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है।

Sumsung Galaxy Z Flip6 Price In India

इस फोन को लॉन्च होने ने बाद कई ऑफर भी दिए गए हैं जिससे कुछ छूट मिल जाता है हम आपको बता दें इस फोन का कीमत भारत में ₹109,999 है।

Tags: , ,
  • Niteen Maurya 1 August 2024 at 05:29

    good

  • […] Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है यह तेज परफोर्मेंश देता है जिससे […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *