Techno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Techno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है Techno के इस फोन में 2G, 3G, 4G और 5G Network Support करता है। इसमें एक तगड़ा RAM दिया गया है। कम्पनी ने इसे April 2024 में लॉन्च किया है और इसे May के महीने में Sell किया जायेगा। इसके Features और Specifications समाने आ गया है इसकी धमाकेदार एंट्री से यह लोगों को पसंद आ रहा है।

इसमें 512GB ROM और 24GB RAM दिया गया है इस फोन में 6.77 inches का AMOLED Display होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Techno Camon 30 Premier 5G का Camera

इसमें एक बेहतर camera दिया गया है इसमें बेस्ट फोटो और वीडियो के लिए 50MP Rear Camera दिया गया है। इसके Front Camera की बात करें तो इसमें 50MP camera दिया गया है।

क्या है Camon 30 Premier का Price

यह कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि इस फोन का प्राइस क्या है। यह May 2024 से बाजार में sell किया जायेगा तब इसकी कीमत का जानकारी होगा।

Techno Camon 30 Premier 5G का Battery

इसमें Ultra Fast charging दिया गया है यह फोन बहुत जल्द चार्ज हो जाता है इसमें 5000mAh की बैट्री दी गई और इसको चार्ज करने के लिए 70W Ultra Fast charging दिया गया है जो Type-C होगा। यह बैट्री को जल्द ही चार्ज कर देगा।

Sensor

इसमें G-Sensor, Flicker-Sensor, Ambient Light Sensor and Proximity Sensor, Electronic compass, GyroscopeInfrared Remote Control और Fingerprint Sensor है।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *