Techno लॉन्च करेगा दमदार 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, धाकड़ 50MP Camera

Techno Pova 6 Neo जल्द ही लॉन्च होने वाला है और Techno ने इसमें 7000mAh Battery Capacity और 50MP कैमरा दिया है यह अब तक का बेस्ट बैट्री वाला स्मार्टफोन है। यह उम्मीद किया जा रहा है कि यह सस्ते दामों में लॉन्च होगा। Techno ने इसका लॉन्च डेट की जानकारी बता दी है यह धाकड़ 50MP Camera वाला फोन कब लॉन्च किया जायेगा और कीमत को चलिए जानते हैं।

Techno Pova 6 Neo की Price

यह भारत में सिर्फ कुछ ही दिनों में लॉन्च होगा वाला है यह उम्मीद किया जा रहा है कि यह ₹13,999 से कम कीमत में हो। इसके बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर के हिसाब से यह सस्ता और बेस्ट फोन होने वाला है यह गेमिंग फोन भी हो सकता है अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो।

क्या होगा बैट्री और चार्जिग

7000mAh बैटरी होने वाला है इसे कम्पनी ने खुद कहा है यह लम्बे समय तक चलेगा और इसे तेज चार्ज होने के लिए फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है।

क्या होगा खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो गेमिंग के लिए बेहतर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें MediaTek G99 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Android 14 os काम करेगा। यह 3 रंग में आने वाला है जो STARRY SILVER, SPEED BLACK और COMET GREEN होगा, लेकिन यह 4g स्मार्टफोन है। इसका 168.6 X 76.6 X 9.23mm Dimension बताया गया है। 6.78 inches display होने वाला है जिसमें 120Hz Refresh Rate है।

इसमें 50MP Rear Camera और 8MP Front Camera दिया जाएगा फ्रंट कैमरा के साथ Dual Flash भी मौजूद है। यह फोन दो वेरिएंट में आ सकता है 256GB ROM के साथ 8GB RAM और 128GB ROM + 8GB RAM इससे अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

कब होगा लॉन्च

यह 22 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जायेगा हो सकता है कि यह बाजार में sell कुछ दिनो के बाद किया जाए।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *