Tecno ने लॉन्च किया धाकड़ स्मार्टफोन, अब 108MP के कैमरे से खींचिए फोटू

Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो चूका है। यह Pova 6 के बाद Pova 6 Pro को लॉन्च किया गया जिसमें अत्यधिक फीचर्स मौजूद है। अब 108MP के Rear Camera से बेस्ट फोटो खींच पाएंगे। यह 29 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया गया है और अब सेल्स भी शुरू हो चुकी है। पोवा 6 प्रो प्रीमियम डिजाइन को लेकर काफी फेमस हो चूका है। Android 14 पर आधारित HiOS देखने को मिलता है।

Tecno Pova 6 Pro का क्या है Price

यह दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है यह इसके वेरिएंट पर निर्भर करता है कि यह फोन कितने कीमत का होगा। अगर 8GB RAM और 256GB ROM वाले फोन की प्राइस की बात की जाए तो यह ₹19,999 का होगा वहीं 12GB RAM और 256GB ROM वाले फोन का प्राइस ₹21,999 का होगा।

कुछ खास Features और Specifications

हम इस फोन के कुछ खास Features और Specifications को निचे दे रहे हैं।

Height 165.51mm
Width76.13mm
Thickness7.88 mm
Refresh Rate120Hz
Front Camera।32MP
Rear Camera 108MP+2MP
FM Radio Yes
Processor MediaTek Dimensity 6080
Memory24RAM+256ROM
Colour Comet Green/Meteorite Grey
Fast Charging Yes, 70W
Dual SpeakerYes
Battery6000mAh
Fingerprint SensorYes
In the BoxPhone-1, Charger cable-1, Charger-1

यह सभी इस फोन के कुछ खास बातें हैं जिससे इस फोन के बारे में पता चलता है। इसमें 6000mAh की battery capacity और 108MP Rear Camera इसके कीमत के हिसाब से एकदम सही है।

Tags: , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *