भारत में लॉन्च हुआ तगड़ा प्रोसेसर वाला Vivo T3 5g स्मार्टफोन, अब खींचिए 50MP कैमरा से बेहतर फोटो

Vivo T3 5g स्मार्टफोन

भारत में 27 June, 2024 को ही लॉन्च हो गया Vivo T3 5g स्मार्टफोन, अगर आप एसे स्मार्टफोन के तालाश में जिसमें कैमरा, बैट्री और प्रोसेसर बेहतर जो, तो आपके लिए यह फोन अच्छा है। यह फ़ोटो और गेमिंग के लिए सबसे अच्छा फोन है और इसका डिजाइन भी प्रीमियम लुक देता है इसको दो रंग में लॉन्च किया गया है। चालिए इसके और भी खास फीचर्स के जानते हैं।

Vivo T3 5g स्मार्टफोन का फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसका Cosmic Blue और Crystal Flake कलर एक बेहतर लुक दे रहा है। इस स्मार्टफोन को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है, जो एक दमदार चिपसेट है। यह 8GB ROM और 128 GB, 256 GB ROM में है। Funtouch OS 14 जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका Fingerprint Sensor इसके डिस्प्ले पर ही मौजूद है। इसमें 16.94cm AMOLED Display दिया गया है। इसमें 50MP रीयर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका भार 185.5g है।

Vivo T3 5g Price In India

इसको चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इस फोन को खरीदते समय आप दोनो रंग में से किसी एक रंग को चुन सकते है। इसके प्राइस की बात करें तो 8GB+ 256GB वाला फोन ₹21,999.00 और 8GB+ 128GB वाला फोन 8GB+128GB में है। यह 2g से लेकर 5g नेटवर्क वाला फोन है।

In The Box

इसके बॉक्स में एक Vivo T3 5g स्मार्टफोन के साथ Type-C to USB Cable दिया जाएगा। इसमें Adapter, Eject Tool, Case, Protective Film भी मौजूद होगा।

Tags: , ,
  • […] का लॉन्च डेट भी सामने आ चुका है यह फोन 27 जून 2024 को लॉन्च होगा। कंपनी ने अभी तक फोन के […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *