Best फोटो लेने वाला Vivo V29 Pro फोन, पेश होगा धाकड़ फीचर्स के साथ! जिसमें 50MP का होगा Front Camera

लॉन्च हो रहा है वो का यह नया धमाकेदार फोन। वीवो कंपनी हमेशा नए-नए फोन लॉन्च करती रहती है। जिसमें Vivo V29 Pro भी Vivo स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल होने वाला है। इसमें कैमरा क्वालिटी के साथ बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं और यह फोन 5G स्मार्टफोन होने वाला है। जल्दी यह भारतीय बाजार में आने वाला है जिसमें DSLR की तरह कैमरा क्वालिटी होगा।

क्या होगा Vivo V29 Pro का Camera

इस फोन की कैमरा की बात करें तो इसमें Rear Camera 50 MP + 12 MP + 8 MP wide-angle होगा और Front Camera की बात करें तो यह भी 50MP का होगा। इसमें Multispectral sensor भी दिया गया है। यह फोन एक बेहतर फोन होगा।

क्या होगा Vivo V29 Pro का Battery

Vivo के इस फोन में 4600 mAh की बैटरी दिया गया है जो Fast Charging को सपोर्ट करता है। इसमें 80W का Fast Charging भी है। यह फोन काफी तेज़ चार्ज होने वाला फोन होगा।

क्या होगा Vivo V29 Pro का Price

इस की प्राइस की बात करें तो यह अभी लॉन्च नही किया गया है, लेकीन Vivo ने ₹ 39,999 में लांच करेगा। यह इसके variations पर निर्भर करेगा, वही 8GB+256GB वाला फोन ₹39,999 का होगा और 12GB+256GB वाला फोन ₹42,999 का होगा।

यह दो रंग में लॉन्च किया जाएगा, जो Space Black और Himalayan Blue रंग में होगा। बेहतर फोटो लेने वाला Vivo V29 Pro फोन, पेश होगा धाकड़ फीचर्स के साथ! जिसमें 50MP का होगा Front Camera

Tags: , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *