Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro: जानिए दोनों में से कौन है Powerful फीचर्स वाला स्मार्टफोन, मिलेगी पूरी जानकारी

Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro: अगर आप वीवो के इस सीरीज में से कोई एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़े इस लेख में इन दोनो में से कौन सा बेहतर स्मार्टफोन है इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। यह सीरीज लॉन्च होने के बाद लोगो को सोचना पड़ रहा है कि Vivo v40 खरीदे या Vivo v40 Pro आइए हम इसको विस्तार से बताएंगे जिससे आप अपना फोन चुन पायेंगे।

Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro

यह दोनों दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन है, लेकिन v40 Pro प्रीमियम डिजाइन के साथ आया है। इसमें काफी बेहतर फीचर्स दिए गए हैं कैमरा भी दमदार है जिससे अच्छा क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है। चलिए जानते है इन दोनो में मुख्य अंतर क्या है।

Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vivo v40: यह IP68 रेटिंग से पास है जो धूल या पानी से फोन को काफी बचाता है जिससे फोन जल्द खराब नहीं होता है। यह फोन Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जिससे इसका परफार्मेंस और भी तेज हो जाता है। इस फोन में कई कलर चुनने का विकल्प मिलता है, जो लोटस पर्पल, गैंग्स ब्लू और टाइटेनियम ग्रे है। यह 16.416cm लंबा और 7.493cm चौड़ा फोन है जिसका कुल भार 190gram है।

यह भी पढ़ें: दस्तक देगा Mediatek Demensity 6300 प्रोसेसर वाला Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और लॉन्च डेट

Vivo v40 Pro: यह भी IP68 रेटिंग से पास है जिससे धूल और पानी से फोन का बचाव होता है और खराब होने से भी बचाता है। यह Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसमें तगड़ा MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है जो काफी दमदार GPU है। यह प्रोसेसर बेहतर गेमिंग, मल्टीटास्किंग, और इमेज प्रोसेसिंग में अनुभव प्रदान करता हैं जो मीडियाटेक द्वारा विकसित किया गया है। इस फोन में सिर्फ दो रंग मिलते हैं जो टाइटेनियम ग्रे और गैंग्स ब्लू है। यह लंबाई 16.436cm और 7.510cm चौड़ा है। इस स्मार्टफोन का 192gram तक भार है।

Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro कैमरा

Vivo v40: इस फोन का फ्रंट कैमरा 50 मिगापिक्सल का है यह अनोखा सेल्फी खींचता है अगर हम रियर कैमरा की बात करे तो इसमें 50 मिगापिक्सल + 50 मिगापिक्सल का दो कैमरा सेटअप मिलता है जिससे एक बेहतर फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने वाली के लिए ai टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Vivo v40 Pro: इसमें v40 के मुकाबले काफी अधिक मिगापिक्सल मिलता है और फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग में भी अंतर मिलता है इसमें 50 मिगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है जो काफी दमदार कैमरा माना जाता है एक सेल्फी के लिए इसके अलावा रियर कैमरा 50 मिगापिक्सल + 50 मिगापिक्सल + 50 मिगापिक्सल का तीन जोरदार कैमरा मिलता है इस कैमरा से फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ साथ 2x ऑप्टिकल और 50x डिजिटल जूम किया जा सकता है।

Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro डिस्प्ले

Vivo v40: इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसका 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है इसका 2800 × 1260 तक रेजोल्यूशन दिया गया है और इस फोन के पीक ब्राइटनेस की बात करे तो यह 4500 nits है। यह प्रो के फीचर्स से काफी मिलता है।

Vivo v40 Pro: इसमें 6.78 इंच का दमदार डिस्प्ले मिलता है जो AMOLED है। यह FHD+ रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है जो काफी बेहतर पिक्सेल डेंसिटी और साफ़ दिखाई देता है। और इसका रिफर्श रेट 120Hz है इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस की बात करे तो यह 4500 nits है। कुल मिलाकर v40 से कुछ फीचर्स Pro में अधिक देखने को मिलता है।

Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro बैट्री

Vivo v40: इसका बैटरी 5500 mAh की है यह सेकेंड जेनरेशन का बैटरी है जो लम्बे समय तक चलता है इसको तेजी से चार्ज करने के लिए 80W का फ्लैश चार्जिंग मिलता है इसका बैटरी का डिजाइन सिल्क डिजाइन है।

Vivo v40 Pro: इसमें तगड़ा बैटरी बैकअप मिलता जिससे एक बार चार्ज होने पर अधिक समय तक चलता है इसका बैटरी 5500 mAh की है और यह 80W के फास्ट चार्जिंग से ८ होता है। इस फोन में बेहतर बैट्री हेल्थ और परफरमेंश मिलता है v40 और Pro के बैटरी और चार्जिंग में कोई अंतर देखने को नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ तगड़ा प्रोसेसर वाला Vivo T3 5g स्मार्टफोन, अब खींचिए 50MP कैमरा से बेहतर फोटो

Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro स्टोरेज

Vivo v40: यह तीन वैरिएंट में सेल हो सकता है इसमें 8 GB रैम + 128 GB रोम, 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 12 GB रैम के साथ 512 GB स्टोरेज हो सकता है इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का कोई विकल्प नहीं दिया गया है अगर आपको अधिक स्टोरेज की जरूरत पड़ती है तो आप अधिक स्टोरेज क्षमता वाले वेरिएंट को चुन सकते है।

Vivo v40 Pro: इसमें 8 GB रैम और 12 GB रैम के दो वैरिएंट मिलते हैं 8 GB के साथ 256 GB और 12 GB के साथ 512 GB स्टोरेज मिलता है। अगर आपको अधिक स्टोरेज क्षमता की जरूरत पड़ती है तो आप इसमें Micro Sd कार्ड नहीं लगा सकते हैं क्योंकि इसमें एसडी कार्ड का विकल्प नहीं दिया गया है। आपको इस फोन में मौजूद स्टोरेज को ही चुनना होगा v40 में कम स्टोरेज मिलता है इसलिए आप प्रो की तरफ जा सकते हैं।

Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro प्राइस

Vivo v40: इस फोन का कीमत इसके वैरिएंट पर निर्भर करता है अगर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो यह ₹34,999 है, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹36,999 है वहीं 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹41,999 है।

Vivo v40 Pro: Vivo v40 Pro का कीमत इसके वेरिएंट पर निर्भर करता है इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹49,999 है वहीं 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹55,999 है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ बीच से मुड़ने वाला Vivo X Fold3 Pro स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खास बाते

निष्कर्ष

हीएम इस लेख में Vivo v40 और Vivo v40 Pro के बीच के अंतर को समझा है अगर आप एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़कर आप अपना सक दूर कर सकते हैं कि कौन सा फोन बेहतर है हमने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक बताया है उम्मीद है आपको इससे कुछ सीखने और समझने को मिला होता अब आप खुद तय कर पाएंगे की कौन सा फोन बेहतर है।

Tags: , ,
  • […] यह भी पढ़ें: Vivo v40 Vs Vivo v40 Pro: जानिए दोनों में से कौन है Powerful… […]

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *