शानदार कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन लॉन्च

67W Fast charging चार्जिंग से चार्ज होने वाला Xiaomi 14 CIVI लॉन्च हो गया है। यह तीन रंग में लॉन्च किया गया है। पीछे की तरफ भी तीन कैमरा दिया गया है और इसका डिजाइन भी प्रीमियम है, जो इस्तमाल करने और देखने में काफ़ी दमदार लगता है। इस फोन की खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को हम जानेंगे।

Features और Specifications

यह Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। इसका इसमें 4700mAh की बैट्री दी गई है, यह 67 फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है। यह फोन 8GB + 256GB और 12GB + 512GB के दो वेरिएंट में मिल जाता है। इस फोन की 157.20mm Height है। Width भी 72.77mm है और इस फोन का भार 179.3g है।

इसका 6.55 इंच का HDR10+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 12Hz है। इस फोन में पिछे की तरफ़ तीन कैमरा दिया गया है जो 50MP + 50MP + 12MP है। इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32MP + 32MP का दो कैमरा मिल जाता है।

इसमें AI face unlock और स्क्रीन के ऊपर fingerprint sensor दिया गया है। इस फोन में बेहरत Xiaomi का IceLoop Cooling System मिल जाता है। यह तीन रंग में है, जो Shadow Black, Matcha Green और Cruise Blue है।

Xiaomi 14 CIVI Price in India

यह तीन रंग और दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिससे इसका price इसके वेरिएंट पर निर्भर करता है। अगर 12 GB + 512 GB वाले स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह ₹47,999 है, वहीं 8 GB + 256 GB वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹42,999 है।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *